भोलानाथ एफओबी : ड्राइंग को स्वीकृति दिलाने मालदा जायेंगे अभियंताओं की टीम

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आने लगा है. एफओबी निर्माण में बाधक बनी जेनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (इंजीनियरिंग) को स्वीकृति दिलाने के लिए जल्द ही पुल निर्माण निगम के अभियंताओं की टीम मालदा जायेगी. डीआरएम से मिल कर इसको स्वीकृत करायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 3:20 AM

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा के बाद भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ होता नजर आने लगा है. एफओबी निर्माण में बाधक बनी जेनरल एरेंजमेंट ड्राइंग (इंजीनियरिंग) को स्वीकृति दिलाने के लिए जल्द ही पुल निर्माण निगम के अभियंताओं की टीम मालदा जायेगी. डीआरएम से मिल कर इसको स्वीकृत करायेगी. दरअसल, नये सिरे से डीपीआर तैयार होना है. यह तभी संभव है, जब रेलवे से ड्राइंग को मंजूरी मिलेगी. रेलवे को ड्राइंग भेजने से लगभग साल भर हो गया है.

मगर, इसको अबतक स्वीकृत नहीं किया गया है. इस संबंध में आये दिन पत्राचार होता रहता है. कई बार अभियंता मालदा जाकर भी आग्रह कर चुके हैं. मगर, इस बार पुल निर्माण निगम के अभियंताओं को पूरी उम्मीद है कि डीआरएम से मिलने के बाद ड्राइंग को स्वीकृति मिल जायेगी. मालूम हो मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद निदेशक ने अभियंताओं को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द रेलवे से ड्राइंग को मंजूर कराये. मंजूरी मिलने के उपरांत ही इसका नये सिरे से डीपीआर बनेगा. इसके बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version