पूर्व मुखिया पर शिक्षकों के साथ गालीगलौज का आरोप, संघ ने की कार्रवाई की मांग

सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर मानव शृंखला में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में तैनात कुछ शिक्षकों के साथ महेशपुर घनश्यामचक पांचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला द्वारा गालीगलौज करने का आरोप लगाया गया है. शिक्षकों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की. संज्ञान नही लेने पर शिक्षकों ने मानव शृंखला की उपस्थिति पंजी जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 5:03 AM

सन्हौला : सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर मानव शृंखला में सेक्टर पदाधिकारी के रूप में तैनात कुछ शिक्षकों के साथ महेशपुर घनश्यामचक पांचायत के पूर्व मुखिया अरविंद कुमार अकेला द्वारा गालीगलौज करने का आरोप लगाया गया है. शिक्षकों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की. संज्ञान नही लेने पर शिक्षकों ने मानव शृंखला की उपस्थिति पंजी जमा नहीं करने की चेतावनी दी. इसके बाद पदाधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया. तब शिक्षक शांत हुए.

इधर आक्रोशित शिक्षकों ने बिहार पांचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सन्हौला इकाई के अध्यक्ष विनय कुमार विमल की अध्यक्षता में बैठक कर निर्णय लिया कि यदि दोषी पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो सोमवार को सभी विद्यालय बंद कर प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा. इसकी लिखित सूचना बीडीओ,बीइओ और थाना प्रभारी को दी गयी है. शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि मानव शृंखला के दौरान पूर्व मुखिया ने बेवजह सात शिक्षकों के साथ गाली गलौज की और उनसे उपस्थिति पंजी भी छीन ली. संघ की बैठक में प्रमोद कुमार भारती, मो अब्दुल गफ्फार, शांति प्रसाद मंडल, मो शहवाज, मो कमर अादि मौजूद थे. पूर्व मुखिया अरविंद अकेला ने बताया कि शिक्षकों का आरोप गलत है.

Next Article

Exit mobile version