भट्ठी तोड़ी, शराब फेंकी, भागा धंधेबाज
जाग उठीं महिलाएं. मानव शृंखला से लौटते ही शराब भट्ठी पर धावा बोला पुलिस ने महुआ व शराब बनाने का उपस्कर किया जब्त सुलतानगंज : मद्य निषेध के समर्थन में बनी मानव शृंखला में शामिल होकर लौटी नगर परिषद के नारायणपुर वार्ड 25 की महिलाओं ने शिवनंदनपुर बहियार में चल रही शराब भट्ठी पर धावा […]
जाग उठीं महिलाएं. मानव शृंखला से लौटते ही शराब भट्ठी पर धावा बोला
पुलिस ने महुआ व शराब बनाने का उपस्कर किया जब्त
सुलतानगंज : मद्य निषेध के समर्थन में बनी मानव शृंखला में शामिल होकर लौटी नगर परिषद के नारायणपुर वार्ड 25 की महिलाओं ने शिवनंदनपुर बहियार में चल रही शराब भट्ठी पर धावा बोल लिया. पास के खेत में छिपा कर रखी गयी अर्धनिर्मित देसी शराब व उपस्कर को तितर-बितर कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लगभग पांच लीटर देसी शराब व तीन जार में फुला महुआ बरामद किया.
पुलिस ने बताया कि बहादूर बिंद चोरी छिपे देसी शराब बेचने का धंधा करता था. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके पर अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित देशी शराब व उपस्कर को अपने कब्जे में कर मामले की छानबीन कर रही है. मौके पर मौजूद महिलाओं ने पुलिस को बताया कि बहुत दिनों से बहियार के एक झोंपड़ी में चोरी छिपे शराब भट्ठी चलायी जा रही थी. हमलोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया था. शराब बनाने वाले ने जब महिलाओं की जत्था को आते देखा तो वह फरार हो गया.