छेड़खानी करने का लगाया आरोप
नाथनगर : मसकन के शंकर ठाकुर ने अपनी बेटी बमबम के साथ छेड़खानी करने का आरोप रवि उर्फ और राजेश पर लगाया है. छेड़खानी की मामले का एफआइआर दर्ज नाथनगर थाने में कर लिया है. मसकन निवासी शंकर ठाकुर बताते हैं की मुर्गीयाचक निवासी रवि उर्फ राजेश पिता अरुण ठाकुर का नानी घर मसकन में […]
नाथनगर : मसकन के शंकर ठाकुर ने अपनी बेटी बमबम के साथ छेड़खानी करने का आरोप रवि उर्फ और राजेश पर लगाया है. छेड़खानी की मामले का एफआइआर दर्ज नाथनगर थाने में कर लिया है. मसकन निवासी शंकर ठाकुर बताते हैं की मुर्गीयाचक निवासी रवि उर्फ राजेश पिता अरुण ठाकुर का नानी घर मसकन में है.
रवि उर्फ राजेश के नानी के घर के पास मेरा घर है. राजेश जब भी यहां आता था वह मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करता था.मामले का एफआइआर दर्ज कर रवि उर्फ राजेश को नाथनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जाएगा. हालांकि ग्रामीणों में मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है.