सबौर बीडीओ निलंबित

सबौर‍/भागलपुर : ग्रामीण विकास विभाग ने सबौर बीडीओ रघुनंदन आनंद को निलंबित कर दिया. बाढ़ राहत में लापरवाही बरतने के आरोप में बीडीओ पर कार्रवाई हुई. विभाग ने निलंबन अवधि के दौरान बीडीओ को स्थानीय डीआरडीए में मुख्यालय रखने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि सहायक परियोजना पदाधिकारी नुसरत जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 6:39 AM

सबौर‍/भागलपुर : ग्रामीण विकास विभाग ने सबौर बीडीओ रघुनंदन आनंद को निलंबित कर दिया. बाढ़ राहत में लापरवाही बरतने के आरोप में बीडीओ पर कार्रवाई हुई. विभाग ने निलंबन अवधि के दौरान बीडीओ को स्थानीय डीआरडीए में मुख्यालय रखने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि सहायक परियोजना पदाधिकारी नुसरत जहां को बीडीओ का प्रभार दिया गया है. डीएम आदेश तितरमारे ने आपदा प्रबंधन विभाग को बाढ़ राहत में

अनियमितता व शिथिलता बरतने को लेकर पत्र लिखा था. उसी पत्र के आधार पर यह विभागीय कार्रवाई हुई है. आपदा प्रबंधन ने लगे आरोप को सही पाया और उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित कर दिया. इसमें बीडीओ को भी अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने कहा कि सरकार के निर्देश का पालन किया जायेगा. मैं कहीं भी दोषी नहीं हूं. मुझे इंसाफ जरूर मिलेगा. बाढ़ आपदा में अनियमितता में विभाग ने तत्कालीन अंचलाधिकारी मालती कुमारी के खिलाफ भी प्रपत्र क गठित किया है.

Next Article

Exit mobile version