हरिदासपुर में कई नलों में पानी आना बंद
नाथनगर : कुछ दिन पहले तक चमक रहे हरिदासपुर की चमक अब फीकी पड़ने लगी है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इस गांव की में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी थी. नये सड़क बनाये गये थे. घर-घर में नल और बिजली लगायी गयी थी. हालांकि सीएम के दौरे के बाद हरिदासपुर की रौनक कम […]
नाथनगर : कुछ दिन पहले तक चमक रहे हरिदासपुर की चमक अब फीकी पड़ने लगी है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर इस गांव की में सारी व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी थी. नये सड़क बनाये गये थे. घर-घर में नल और बिजली लगायी गयी थी. हालांकि सीएम के दौरे के बाद हरिदासपुर की रौनक कम होने लगी. मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत हरिदासपुर के घर-घर नल लगाये गये. मगर इन नल में से अधिकतर जगहों पर पानी नहीं आ रहा है.
ग्रामीणों ने शीतला स्थान के मुख्य सड़क के नल पर पानी नहीं आने की शिकायत की. यही स्थिति वार्ड 10 की कई घरों में भी है. ग्रामीण नैना कुमारी, उत्तम मंडल, रामदयाल मंडल ने बताया कि मुख्य सड़कों पर लगे नल में पानी आता है, लेकिन अंदर गली के नल में पानी नहीं आता है. पानी संकट 21 जनवरी से ही जारी है. पीएचडी सहायक अभियंता सखीचंद्र मिश्रा ने कहा कि चाबी बंद होने के कारण कुछ घरों में पानी नहीं पहुंचा है. पानी की मरम्मत करवायी जा रही है.