नैनो टेक्नोलॉजी पर चर्चा आयोजन. जीबी कॉलेज में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार शुरू

नवगछिया : गजाधर भगत महाविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो अवध किशोर राय व कॉलेज के प्राचार्य ने दीप जला कर किया. कुलपति को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. पीजी रासायन विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय और जीबी कॉलेज की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 4:38 AM

नवगछिया : गजाधर भगत महाविद्यालय में मंगलवार को दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रामाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो अवध किशोर राय व कॉलेज के प्राचार्य ने दीप जला कर किया. कुलपति को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. पीजी रासायन विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय और जीबी कॉलेज की ओर से आयोजित इस सेमिनार का विषय है इंपैक्ट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑन केमिकल साइंस.

शारदा विश्वविद्यालय दिल्ली से आये मुख्य अतिथि प्रो एनबी सिंह व आइसीएआर दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक पीके ठाकुर ने व्याख्यान दिया. प्रो एनबी सिंह ने नैनो साइंस पर व्याख्यान दिया. कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने नैनो ड्रग व इंफॉर्मेशन साइंस पर चर्चा की. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने नैनो टेक्नोलॉजी के उपयोग पर बल दिया. कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर अशोक झा ने कहा कि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की उपयोगिता बतायी. टीएमबीयू के रसायन विभाग के हेड ज्योतिंद्र चौधरी ने भी विचार रखे. तकनीकी सत्र में चार शोधार्थियों ने अपना शोधपत्र पढ़ा. मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार झा कर रहे थे. बुधवार का सत्र विश्वविद्यालय के पीजी रसायन विभाग में होगा. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ.

जल प्रदूषण लैब का उद्घाटन
कार्यक्रम से पूर्व कुलपति ने जीबी कॉलेज में जल प्रदूषण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया. इस प्रयोगशाला में इलाके के जल नमूनों की जांच की जायेगी. कॉलेज के सभागार के बगल में बीसीए की सीढ़ी का भी उद्घाटन कुलपति ने किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो जनार्दन शर्मा ने कहा कि कुलपति महोदय की बदौलत आज जीबी कॉलेज को बी ग्रेड मिला है. इसके लिए पूरा महाविद्यालय परिवार उनका आभारी है.

Next Article

Exit mobile version