लाइन ब्रेक डाउन, चार घंटे अंधेरे में मध्य शहर
फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपना ठीकरा ट्रांसमिशन विभाग पर किया फोड़ने का प्रयास भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी के लिए भागलपुर की बिजली संभाले नहीं संभल रही है. बेहतर आपूर्ति करने के प्रयास के बावजूद शहरवासियों को बिजली से धोखा मिल रही है. मंगलवार को भी मध्य शहर लगभग चार घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. इस […]
फ्रेंचाइजी कंपनी ने अपना ठीकरा ट्रांसमिशन विभाग पर किया फोड़ने का प्रयास
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी के लिए भागलपुर की बिजली संभाले नहीं संभल रही है. बेहतर आपूर्ति करने के प्रयास के बावजूद शहरवासियों को बिजली से धोखा मिल रही है. मंगलवार को भी मध्य शहर लगभग चार घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा. इस दौरान कंपनी ने अपना ठीकरा ट्रांसमिशन विभाग पर फोड़ने का प्रयास किया. शाम लगभग चार बजे सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन उपकेंद्र को जाने वाली 33 केवी लाइन का सीटीपीटी मिटरिंग यूनिट ब्लास्ट कर गया और मध्य शहर की बत्ती गुल हो गयी. फ्रेंचाइजी कंपनी को आने वाले फोन पर उपभोक्ताओं को सबौर ग्रिड में गड़बड़ी बताया गया. जबकि सीटीपीसी मीटरिंग फ्रेंचाइजी कंपनी की लगी है
और उसका ब्लास्ट होने से मध्य शहर की बिजली ठप हुई. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर स्थापित टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की भी बिजली प्रभावित रही. दिन में भी कटती रही बिजली, चिल्लाते रहे उपभोक्ता : सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के घंटा घर फीडर की बिजली दिन में कटती रही. सुबह आठ से लेकर शाम चार बजे तक बमुश्किल दो घंटे बिजली मिली. उपभोक्ताओं के चिल्लाते रहने पर कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा. यहां तक कि उपभोक्ताओं द्वारा पूछे जाने पर भी उनकी ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं मिला. इससे घंटा घर फीडर के उपभोक्ताओं में आक्रोश है. इधर सिकंदपुर और आसपास इलाके में दूसरे दिन सोमवार को भी पूरे दिन बिजली कटी रही. सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रही.
पटल बाबू रोड से गायब रही चार घंटे बिजली : पटल बाबू रोड के सैकड़ों उपभोक्ताओं को भी बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ा. बिना किसी कारण के फ्रेंचाइजी कंपनी ने उक्त रोड की बिजली दोपहर बाद से चार घंटे के लिए बंद करा दी थी. बिजली बंद रहने से सबसे ज्यादा परेशानी मेडिकल स्टोर के संचालक को हुई. कीमती दवाइयां जो बिना फ्रीजर के नहीं रह सकती है.