परिवार के सदस्यों के साथ मिल की विनोद की हत्या
रंजना के बहनोई ने पुलिस के सामने स्वीकारा भागलपुर : पारा ओलिंपियन विनोद कुमार सिंह की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने ही की थी. विनोद की प्रेमिका रंजना के बहनोई शंभू मंडल ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा कि उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर विनोद की मुंह दबा कर हत्या […]
रंजना के बहनोई
ने पुलिस के सामने स्वीकारा
भागलपुर : पारा ओलिंपियन विनोद कुमार सिंह की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने ही की थी. विनोद की प्रेमिका रंजना के बहनोई शंभू मंडल ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकारा कि उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर विनोद की मुंह दबा कर हत्या कर दी थी.
शंभू ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने विनोद को खेत में ले जाकर वहीं पर उसकी हत्या की. सोमवार की सुबह लोदीपुर के बाइस बिग्घी दियारा में अंतरराष्ट्रीय तैराक विनोद कुमार सिंह का शव मिलने के बाद पटना पुलिस और विनोद के परिजन रात में लोदीपुर पहुंचे. उसके बाद पुलिस ने विनोद की प्रेमिका रंजना,
उसकी मां, उसके पिता राधेश्याम मंडल उर्फ वकील मंडल और उसके बहनोई शंभू मंडल को पकड़ा था. उसके बाद से लगातार उन लोगों से पूछताछ की जा रही थी. पटना पुलिस की टीम मंगलवार की शाम चारों अभियुक्तों को अपने साथ पटना ले गयी. एक अन्य अभियुक्त बिट्टू की तलाश की जा
रही है.