लहरायेगा ितरंगा, सैंडिस मैदान सजा

गणतंत्र दिवस. सुबह निकलेगी झांकी, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सैंडिस में 14 विभागों की निकलेगी झांकी टॉउन हॉल में बच्चों का रंगारंग मंचन भागलपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने सैंडिस कंपाउंड में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. सैंडिस कंपाउंड में प्रमंडल आयुक्त अजय कुमार चौधरी के झंडोत्तोलन (9.05 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:31 AM

गणतंत्र दिवस. सुबह निकलेगी झांकी, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

सैंडिस में 14 विभागों की निकलेगी झांकी
टॉउन हॉल में बच्चों का रंगारंग मंचन
भागलपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन ने सैंडिस कंपाउंड में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. सैंडिस कंपाउंड में प्रमंडल आयुक्त अजय कुमार चौधरी के झंडोत्तोलन (9.05 बजे) के साथ 14 अलग-अलग झांकी निकलेगी. इसमें 13 अलग-अलग विभाग के अलावा सांख्यिकी विभाग की झांकी प्रस्तुत होगी. शाम को टॉउन हॉल में छह बजे से बच्चों के अलग-अलग ग्रुप रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. गणतंत्र दिवस को लेकर दंडाधिकारी की अलग-अलग जगह पर सुरक्षा कर्मी के साथ प्रतिनियुक्ति होगी. दोपहर एक से चार बजे तब फैंसी क्रिकेट मैच (20-20) का आयोजन होगा.
तीन सदस्यीय टीम उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीओ सदर द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन झांकी का चयन होगा, जिसे पुरस्कृत किया जायेगा.
आज सबौर जायेंगे कमिश्नर व डीएम
गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को सबौर के महादलित टोला जगतपुर चौक पर प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी व डीएम आदेश तितरमारे की उपस्थिति में झंडोत्तोलन होगा. टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति शंकर चौधरी झंडोत्तोलन करेंगे.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सराय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद कॉलोनी स्थित अशोक शर्मा के आवास पर आयोजित संगोष्ठी का विषय भारतीय गणतंत्र था. इस मौके पर अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अतुल कुमार, कोमल कुमार, राम कुमार, मुकेश कुमार, सम्राट सिंह, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version