अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बदलाव के दौर से देश गुजर रहा है. इसमें युवा पीढ़ी को आदर्श का बोध कराना होगा. युवाओं को तीन अच्छी आदतों पर ध्यान देना होगा. इनमें पहला संविधान व कानून का पालन करना, दूसरा स्वच्छता व तीसरा सबसे अहम अपने मत का प्रयोग करना है. वह […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि बदलाव के दौर से देश गुजर रहा है. इसमें युवा पीढ़ी को आदर्श का बोध कराना होगा. युवाओं को तीन अच्छी आदतों पर ध्यान देना होगा. इनमें पहला संविधान व कानून का पालन करना, दूसरा स्वच्छता व तीसरा सबसे अहम अपने मत का प्रयोग करना है. वह टाउन हॉल में बुधवार को सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा व भावी मतदाताओं का सशक्तीकरण थीम पर एनसीसी कैडेट व स्काउट्स व गाइडस के बच्चे को संबोधित कर रहे थे.
समाहरणालय में सुबह 10 बजे डीएम आदेश तितरमारे ने वोटर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्वीप प्रभारी रहे डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि विकसित देशों में मताधिकार बड़े ही जद्दोजहद से मिलता है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में यह सहजता से प्राप्त है. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि एपिक कार्ड मताधिकार का प्रतीक है. श्री कृष्ण क्लब बरारी ने मतदाता जागो नाटक का मंचन किया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के इंस्पेक्टर एसके सरोज के नेतृत्व में निगरानी विभाग के कर्मियों ने भी शपथ ली.
दिव्यांग व अन्य को डीएम ने दिया एपिक कार्ड : डीएम ने कार्यक्रम में कौशल्या देवी, शांतनु, मंगल कुमार मंडल, पूजा कुमारी, छोटू दास, चांदनी कुमारी, चंपा देवी को एपिक कार्ड दिया. डीडीसी ने पिंकी कुमारी, सुनील अग्रवाल आदि को वोटर कार्ड दिये.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया : मारवाड़ी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. एनएसएस के सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया. मौके पर डॉ दीपो महतो आदि उपस्थित थे.
सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गयी रैली
मतदाता दिवस पर संगोष्ठी : टीएमबीयू के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संगोष्ठी हुई. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि भारत लोकतंत्र देश है. लोकतंत्र में अच्छे लोग आगे आये. भेदभाव, जात-पात, ऊंच-नीच से ऊपर उठ कर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. मौके पर प्रो मंजु पांडे, मेघा झा, ऐनामउद्दीन, राधा, विनीता, सुमित, सूरज आदि उपस्थित थे.
किया जागरूक
सबौर. प्रखंड मुख्यालय परिसर से सीडीपीओ मीना कुमारी के नेतृत्व में मतदाता दिवस पर रैली निकाली गयी. बुधवार को आयोजित यह रैली परिसर होते हुए एनएच 80 से बिहार कृषि विश्वविद्यालय व पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक तक गयी. रैली में लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए जागरूक किया गया. लोगों को मतदान का अधिकार समझने के लिए भी प्रेरित किया गया. मौके पर महिला प्रवेक्षिका स्वाति प्रिया, रेणु कुमारी, लीली मंराडी, सविहा बानों, वरीय सहायक जयप्रकाश पासवान सहित आंगनबाड़ी के सेविका एवं सहायिका रैली की अंग बनी.