चाची ने एक साल की मासूम को पटक कर मार डाला

जलावन की लकड़ी को लेकर हुआ था झगड़ा भागलपुर : महज जलावन की लकड़ी के झगड़े में एक साल की मासूम को उसकी ही चाची ने पटक कर मार डाला. घटना सुलतानंगज के बैकटपुर की है. सुल्तानगंज काली मंदिर के पास रहनेवाली गीता देवी से झगड़ा के दौरान उसकी गोतनी गुड़िया देवी ने गीता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:35 AM

जलावन की लकड़ी को लेकर हुआ था झगड़ा

भागलपुर : महज जलावन की लकड़ी के झगड़े में एक साल की मासूम को उसकी ही चाची ने पटक कर मार डाला. घटना सुलतानंगज के बैकटपुर की है. सुल्तानगंज काली मंदिर के पास रहनेवाली गीता देवी से झगड़ा के दौरान उसकी गोतनी गुड़िया देवी ने गीता की एक साल की मासूम अंजू को गोद से
चाची ने एक…
छीन कर नीचे पटक दिया जिससे उस मासूम की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है.
घटना के बाद से फरार है गुड़िया
एक साल की अंजू के शव का पोस्टमार्टम कराने आयी उसकी मां गीता ने बताया कि मंगलवार को उसकी गोतनी गुड़िया उसके जलावन की लकड़ी ले रही थी. उसने गुड़िया को ऐसा करने से मना किया. मना करने पर गुड़िया गीता से झगड़ा व मारपीट करने लगी. उस दौरान एक साल की अंजू गीता के गोद में थी. गीता ने बताया कि झगड़ा के दौरान ही गुड़िया ने अंजू को उसकी गोद से छीन कर नीचे पटक दिया. नीचे पटकने के बाद अंजू की मौत हो गयी.
मौके पर पहुंची सुलतानगंज पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. थाने में गीता देवी के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए गुड़िया देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने बताया कि गुड़िया देवी घर से फरार है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version