निशिकांत के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता
भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनका जन्म दिन भागलपुर के लोग रविवार को मनायेंगे.निशिकांत के जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा आठ क्विंटल का केक काटने की तैयारी है. भाजपा के मंतोष कापरी सहित उनके कई समर्थकों द्वारा शहर में होर्डिंग लगाये गये हैं. उनके जन्मदिन की तैयारी […]
भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनका जन्म दिन भागलपुर के लोग रविवार को मनायेंगे.निशिकांत के जन्मदिन पर समर्थकों द्वारा आठ क्विंटल का केक काटने की तैयारी है. भाजपा के मंतोष कापरी सहित उनके कई समर्थकों द्वारा शहर में होर्डिंग लगाये गये हैं. उनके जन्मदिन की तैयारी गोशाला प्रांगण में की जा रही है.
इस आयोजन से कई लाेग राजनीतिक मायने भी निकाल रहे हैं. अपने जन्मदिन में इस बार खुद गोड्डा सांसद सपरिवार उपस्थित रहेंगे. अभिजीत गुप्ता, प्राणिक वाजपेयी ने बताया कि तैयारी जोरों से चल रही है. जन्मदिन में कई लोगों के खाने की भी व्यवस्था की गयी है.