गिरा पारा, देर रात हल्की बारिश, छाये बादल

भागलपुर/सबौर : मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. सुबह से ही मौसमबादलों वाला था. दिन में 12 बजे के बाद हल्का-हल्का आसमान साफ हुआ. वहीं देर रात रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ती रहीं. शुक्रवार को अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 9:08 AM
भागलपुर/सबौर : मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
दर्ज की गयी. सुबह से ही मौसमबादलों वाला था. दिन में 12 बजे के बाद हल्का-हल्का आसमान साफ हुआ. वहीं देर रात रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ती रहीं. शुक्रवार को अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा.
95 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 1.6 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पश्चिम हवा चली. मौसम वैज्ञानिक बीरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट होगी जिससे ठंड बढ़ सकती है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को भी हल्की बारिश हो सकती है. क्यों आया बदलाव : मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से बिहार में आ रही नमी के कारण शुक्रवार को सुबह से शाम तक बूंदाबांदी हुई. मौसम केंद्र के अनुसार नेपाल और उत्तर प्रदेश से बिहार में बादल प्रवेश कर रहे हैं. मजबूत पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी और दक्षिणी पैटर्न बिहार की ओर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version