चोरी के आठ घंटे बाद ही ट्रैक्टर बरामद, दो चोर भी पकड़ाये
कहलगांव : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में कहलगांव पुलिस ने घोघा से चोरी गये ट्रैक्टर को प्राथमिकी दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर बरामद कर लिया. साथ ही दो चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को घोघा थाना क्षेत्र के एमओएम ईंट भट्ठा से आमापुर निवासी ब्रजेश […]
कहलगांव : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में कहलगांव पुलिस ने घोघा से चोरी गये ट्रैक्टर को प्राथमिकी दर्ज होने के आठ घंटे के अंदर बरामद कर लिया. साथ ही दो चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को घोघा थाना क्षेत्र के एमओएम ईंट भट्ठा से आमापुर निवासी ब्रजेश कुमार मंडल का ट्रैक्टर चोरी हो गया था.
देर रात घोघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ रामानंद कौशल के नेतृत्व में घोघा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर वैद्यनाथ पाठक वैदिक, एएसआइ राजदेव प्रसाद रमण व चौकीदार कपिलदेव पासवान व गनौरी पासवना की टीम ने छानबीन शुरू की. शनिवार की सुबह तक ट्रैक्टर को पूर्णिया जिले के अकबरपुर स्थित देव पेट्रोल पंप से बरामद कर लिया. दो चोरों राजकिशोर मंडल और संटू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक भागलपुर के ही गोपालपुर थाना क्षेत्र के टिनटंगा करारी के निवासी हैं. पूछताछ में दोनों ने ट्रैक्टर गायब करने बात स्वीकारी. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया है.