ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों के परिचालन से रोष, किया जाम
पीरपैंती : किर्तनिया ग्राम कचहरी से एसडीओ को ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी ओवरलोड ट्रकों का परिचालन नहीं रुका, तो शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क […]
पीरपैंती : किर्तनिया ग्राम कचहरी से एसडीओ को ग्रामीण सड़क से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी ओवरलोड ट्रकों का परिचालन नहीं रुका, तो शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर पीरपैंती थाना के सअनि दानी सिंह पहुंचे. भारी व ओवरलोड वाहनों का परिचालन बंद कराने के बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया.
ट्रकों से होती है अवैध वसूली : इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रकों से दबंग सुविधा शुल्क वसूल रहे हैं. पीरपैंती और झारखंड सीमा पर चेक पोस्ट बनने के बाद भी भागलपुर तक ओवरलोड वाहनों का निरंतर पकड़ा जाना चेकपोस्ट की उपयोगिता पर भी सवालिया निशान लगाता है.
प्रशासन के प्रयास का चालकों ने निकाल लिया है काट
प्रशासन द्वारा एनएच 80 पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के प्रयास का ट्रक चालकों ने काट खोज लिया है. अब ट्रक चालक मिर्जाचौकी के पास चेकपोस्ट के पास से किर्तनिया-पकड़िया ग्रामीण सड़क होकर एनएच 80 पर पहुंच जाते हैं. इस तरह ट्रकों पर निर्धारित वजन से अधिक गिट्टी लोड करने के धंधे पर अंकुश नहीं लग पाया है. सरकंडा होकर प्यालापुर मोड़ तक और प्यालापुर मोड़ से नंदलालपुर होकर कहलगांव तक जाने वाली ग्रामीण सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन लगातार हो रहा है.
कहते हें एसडीओ : एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्म ने कहा कि संबंधित थानाध्यक्ष को ग्रामीण सड़कों से हरहाल में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गय है.