शिक्षकों के पहला सेमिनार का गवाह बना सबौर
सबौर : इंटर स्तरीय उवि सबौर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार शनिवार को हुआ. सेमिनार में संघ के प्रदेश से जिला स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित हुए. वक्ताओं ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला. सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर सरकार विद्यालयों में शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण […]
सबौर : इंटर स्तरीय उवि सबौर में बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय शैक्षणिक सेमिनार शनिवार को हुआ. सेमिनार में संघ के प्रदेश से जिला स्तर तक के पदाधिकारी उपस्थित हुए. वक्ताओं ने गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर प्रकाश डाला. सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर सरकार विद्यालयों में शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीदें कर रही है, वहीं शिक्षकों से तमाम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उससे काम लेती है. एक ही विद्यालय में एक ही काम के लिए अलग-अलग भुगतान किया जाता है. सारे आरोप शिक्षकों पर मढ़ा जाता है ऐसे में शिक्षकों का मनोबल गिरता जा रहा है.
वह पूरे मनोयोग से अपना कर्तव्य का निर्वहन करने में असमर्थ हो जाते हैं. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. कस्तूरबा की बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. अतिथियों का स्वागत भागलपुरी सिल्क के चादर व माल्यार्पण से किया गया. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार, केशव कुमार, जयंत कुमार सिंह, आनंद कौशल, प्रदीप कांत आजाद, विश्वामित्र, मासूम रजा, नवकिशोर मंडल, मनोरंजन कुमार दास, मुकेश मंडल, मृत्युंजय कुमार, विनय कुमार दास, नागेश्वर पासवान, भैरवनंन्द, गौतम कुमार पासवान, सुनील मनोरंजन यादव, नीरज कुमार, अमीन, सुप्रिया सिंह, जावेद आदि सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.