श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज में जल्द होगी विशेष बैठक
पटना में मेट्रो ट्रेन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सुलतानगंज में भी होगा इसके लिए काम विशनपुर जिच्छो, सारथ डहरपुर व गोराडीह की टीम सेमीफाइनल में गोराडीह : गोराडीह प्रखंड के गरहोतिया में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मुकाबले हुए. विशनपुर जिच्छो, सारथ डहरपुर व पिथना ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल […]
पटना में मेट्रो ट्रेन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सुलतानगंज में भी होगा इसके लिए काम
विशनपुर जिच्छो, सारथ डहरपुर व गोराडीह की टीम सेमीफाइनल में
गोराडीह : गोराडीह प्रखंड के गरहोतिया में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मुकाबले हुए. विशनपुर जिच्छो, सारथ डहरपुर व पिथना ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. सबसे पहले विशनपुर जिच्छो व नदियामा के बीच मैच खेला गया. विशनपुर जिच्छो ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 153 रन बनाये. सानू ने 45 व राजा ने 43 रन बनाये. नदियामा की टीम पूरे 16 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गयी.
दूसरे मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए सारथ डहरपुर ने 16 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाये. टीम की ओर से राजिक ने 43 रनों का योगदान दिया. जवाब में मुरहन की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गयी. अंतिम मुकाबले में पिथना ने गोराडीह को पराजित कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया. इससे पहले शुक्रवार को ही अगरपुर की टीम सेमीफाइनल पहुंच चुकी है.