31 मार्च तक जमा करे होल्डिंग टैक्स, नहीं लगेगा ब्याज : मंत्री

सुलतानगंज : नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स की मूल राशि जमा कर देने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. कई लोगों के पास मूलधन से ब्याज ही अधिक हो गया है. इसे देखते हुए दो माह तक ब्याज माफ करते हुए मूलधन जमा करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 3:48 AM

सुलतानगंज : नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि 31 मार्च तक होल्डिंग टैक्स की मूल राशि जमा कर देने पर कोई ब्याज नहीं लगेगा. कई लोगों के पास मूलधन से ब्याज ही अधिक हो गया है. इसे देखते हुए दो माह तक ब्याज माफ करते हुए मूलधन जमा करने के लिए समय दिया गया है. मंत्री शनिवार को सुलतानगंज में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.

मंत्री श्री हजारी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इस वर्ष जल्द ही श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर लतानगंज में विशेष बैठक की जायेगी. उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो ट्रेन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सुलतानगंज में भी इसके लिए काम शुरू किया जायेगा.
मंत्री को सौंपा ज्ञापन : सुल्तानगंज के महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा शुरू कराने की मांग को लेकर वार्ड पार्षद रामायण शरण ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने महिला अस्पताल जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल चालू कराने के लिए पहल की जायेगी.
समाज कल्याण समिति के सचिव राजकुमार ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नप का होल्डिंग टैक्स कम करने और नाले से बहने वाला गंदा पानी गंगा में प्रवाहित नहीं कर नारायण टांड़ की तरफ फिल्टर कर इसे बहाने की व्यवस्था करने की मांग की गयी है. इसके अलावा आर्थिक व भौगोलिक इससे पहले कृष्णगढ़ चौक पर मंत्री का भव्य स्वागत महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस डेलीगेट विनय शर्मा, नप सभापति दयावती देवी, पार्षद रामायण शरण, सरिता देवी, किरण मिश्रा,दीपांकर प्रसाद राजद प्रखंड अध्यक्ष मो मेराज, नगर जदयू अध्यक्ष संजय कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version