साली से की शादी,कुछ दिन बाद खाया जहर
पत्नी ने मायागंज अस्पताल में कराया भरती भागलपुर : असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का श्रवण कुमार अपनी पत्नी की बहन बबली से ही प्यार कर बैठा. इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद दोनों ने जहर खा लिया. जहर खाने की सूचना जब पत्नी को मिली, तो […]
पत्नी ने मायागंज अस्पताल में कराया भरती
भागलपुर : असरगंज थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का श्रवण कुमार अपनी पत्नी की बहन बबली से ही प्यार कर बैठा. इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद दोनों ने जहर खा लिया.
जहर खाने की सूचना जब पत्नी को मिली, तो दोनों को कुछ लोगों के साथ मिल कर पत्नी ने जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. पत्नी पुष्पा रो भी रही कि आखिर दोनों ने जहर क्यों खाया. पुष्पा ने बताया कि मेरा पति श्रवण मेरी बहन से प्यार करने लगा,मुझे पता भी नहीं चला. जब दोनों ने शादी कर ली तो पता चला. शादी के बाद दोनों एक साथ रहे और दोनों ने एक साथ जहर भी खाया. जहर किस वजह से खाया इस बारे में पूरी जानकारी नहीं. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. पुष्पा के दो बच्चे भी हैं. पुष्पा की शादी 2012 को हुई है. पुष्पा के पहले एक पत्नी श्रवण को छोड़कर जा चुकी है. इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.