फ्रेंचाइजी के खिलाफ रिपोर्ट भेजेगा बेसा
भागलपुर. भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया (बेसा) फिर से फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ अपने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने की तैयार में है. बेसा के अधिकारी ने सर्वे रिपोर्ट के अनुसार माना है कि बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली बिल्कुल भी ठीक नहीं है. शहर से लेकर गांव में बिजली व्यवस्था गड़बड़ायी है. उपभोक्ताओं का मानसिक […]
भागलपुर. भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई एरिया (बेसा) फिर से फ्रेंचाइजी कंपनी के खिलाफ अपने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजने की तैयार में है. बेसा के अधिकारी ने सर्वे रिपोर्ट के अनुसार माना है कि बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली बिल्कुल भी ठीक नहीं है. शहर से लेकर गांव में बिजली व्यवस्था गड़बड़ायी है. उपभोक्ताओं का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. ग्रामीण बिल को लेकर बिजली दफ्तर दौड़ रहे हैं तो कुछ बिचौलिये इनका भयादोहन कर रहे हैं, इस तरह की शिकायत उपभोक्ताओं से अक्सर मिलती रही है.
मॉनीटरिंग सेल की नजर फ्रेंचाइजी कंपनी पर है. बिजली की फ्रेंचाइजी कंपनी की कार्यशैली कुछ ठीक नहीं है. रिपोर्ट तैयार हो रही है, जो जल्द ही मुख्यालय भेजी जायेगा.
एसपी सिंह, उपमहाप्रबंधक
सह अधीक्षण अभियंता, बेसा