profilePicture

विभिन्न खेलों में बच्चों ने लिया भाग

नारायणपुर : प्रखंड के चकरामी संकुल व मध्य विद्यालय नवटोलिया संकुल में सोमवार को तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार सब जूनियर स्पोटर्स मीट 2017 के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता हुई. चकरामी संकुल में प्रतियोगिता का उद्घाटन नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:07 AM

नारायणपुर : प्रखंड के चकरामी संकुल व मध्य विद्यालय नवटोलिया संकुल में सोमवार को तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार सब जूनियर स्पोटर्स मीट 2017 के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता हुई. चकरामी संकुल में प्रतियोगिता का उद्घाटन नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह व प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.

दूसरी और नवटोलिया संकुल का उच्च विद्यालय मौजमा गनौल में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र शामिल हुए. प्रतियोगिता में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, सौ मीटर दौड़, रीले दौड़, पेंटिंग, क्वीज, सुगम संगीत,कविता, लेखन सहित अन्य खेल खेले गये. प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को संचालक व को-आर्डिनेटर ने पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version