दौड़ ताे कोई लंबी कूद में रहा अव्वल

तरंग बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट आयोजित, संगीत व खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार पीरपैंती : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में तरंग कार्यक्रम के तहत खेलकूद का संगीत प्रतियाेगिता हुई. सिमानपुर संकुल में सीआरसी राजीव रंजन नमन के नेतृत्व में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, सुगम संगीत की प्रतिस्पर्धा करायी गयी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:07 AM

तरंग बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट आयोजित, संगीत व खेलकूद के विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार

पीरपैंती : प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में तरंग कार्यक्रम के तहत खेलकूद का संगीत प्रतियाेगिता हुई. सिमानपुर संकुल में सीआरसी राजीव रंजन नमन के नेतृत्व में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, सुगम संगीत की प्रतिस्पर्धा करायी गयी व विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक दिया गया. इसमें 13 विद्यालयों के छात्र-छात्रा व प्रधानाध्यापक और शिक्षक शामिल थे. तड़वा संकुल में सीआरसीसी पवन कुमार मंडल के नेतृत्व में तरंग कार्यक्रम हुआ. मवि तड़वा के प्रधानाध्यापक उपेंद्र रजक ने अध्यक्षता की. गणित दौड़ (बालिका), 100 मीटर, 400 मीटर, सूई धागा, कुरसी दौड़, रंगोली, चित्रकला आदि प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सीआरसीसी द्वारा पुरस्कार दिया गया.
गोपालपुर प्रतिनिधि के अनुसार बिहार शिक्षा परियोजना गोपालपुर की ओर से मध्य विद्यालय सैदपुर के मैदान में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन गोपालपुर प्रखंड के निकासी सह व्ययन पदाधिकारी राजकिशोर साह ने सोमवार को किया. आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर व जगदंबा कन्या मध्य विद्यालय गोपालपुर संकुल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता होगी. तरंग प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, क्विज, पेटिंग आदि का आयोजन किया गया. छात्र सचिन कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, अभिषेक कुमार, राधे कुमार, छात्रा अजनकी खातून, रानी चंद्रावती, रेशम कुमारी, प्राची कुमारी, संजना कुमारी आदि ने विभिन्न प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया. मौके पर नूतन चौधरी, प्रेम किशोर कुमार , संजय यादव, गुड़िया कुमारी, सुनील कुमार सिंह, अमित पांडे, सुमंत कुमार, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति थी.

Next Article

Exit mobile version