मड़वा ने जयरामपुर को पांच विकेट से हराया

बिहपुर : प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मड़वा के मैदान पर जय बाबा गरीब दास मेमोरियल टी 20 क्रिकेट मैच का फाइनल मड़वा और जयरामपुर के बीच हुआ. जयरामपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाये, जिसमें मारुति 60 व राजा ने 48 रनों का योगदान दिया, राजेश व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:09 AM

बिहपुर : प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय मड़वा के मैदान पर जय बाबा गरीब दास मेमोरियल टी 20 क्रिकेट मैच का फाइनल मड़वा और जयरामपुर के बीच हुआ. जयरामपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाये, जिसमें मारुति 60 व राजा ने 48 रनों का योगदान दिया, राजेश व सुजीत ने दो-दो विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मड़वा की टीम ने 206 रन बना पांच विकेट से मैच जीत लिया. मड़वा की तरफ से बल्लेबाज मिलन ने शतकीय पारी खेली.

उन्होंने 106 रन व राकेश ने 60 रन बनाये. मड़वा टीम की ओर से चंदन ने तीन विकेट व मिलन ने दो विकेट चटकाये. मिलन को मैन ऑफ दी मैच व ऋषभ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. अम्पायर की भूमिका चंदन चौधरी व गुड्डू राय व कमेंटरी अमित व दर्शन सुधाकर ने किया. ट्रॉफी व पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि जिप सदस्य रेणु देवी, अनामिका कुमारी, राधाकृष्ण सिंह,पवन राय व विमल शर्मा ने किया. मुख्य स्कोरर शौरभ कुमार चौधरी थे. मैच संचालन में रिक्की कुमार झा व विक्की कुमार झा, सौरभ चौधरी, रॉकी कुमार झा, गौरव कुमार,टिंकू कुमार समेत अन्य की भागीदारी रही.

Next Article

Exit mobile version