तिनटंगा दियारा की छात्रावास टीम विजयी

गोपालपुर : टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मदरौनी की टीम को हरा कर तिनटंगा दियारा छात्रावास की टीम ने कप पर कब्जा जमाया. तिनटंगा दियारा दक्षिण में खेले गये इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर मदरौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये. मदरौनी के बल्लेबाज सत्यम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:09 AM

गोपालपुर : टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मदरौनी की टीम को हरा कर तिनटंगा दियारा छात्रावास की टीम ने कप पर कब्जा जमाया. तिनटंगा दियारा दक्षिण में खेले गये इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर मदरौनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रन बनाये. मदरौनी के बल्लेबाज सत्यम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81रन बनाये.

जवाब में छात्रावास की टीम ने 18 ओवर में 169 रन बना कर मैच पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच सत्यम कुमार हुए. रंगरा चौक प्रखंड के बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, इस्माइलपुर के युवा जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल, अवधेश शर्मा व खेल समिति के अध्यक्ष राजकुमार रजक ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया.

Next Article

Exit mobile version