नवगछिया के गांव तेलघी में कैंसर से मौत पर प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया संज्ञान, कहा
Advertisement
बनेगा भंडार गृह, लगेगा मिनी वाटर प्लांट
नवगछिया के गांव तेलघी में कैंसर से मौत पर प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया संज्ञान, कहा कृषि विभाग, पीएचइडी व स्वास्थ्य को दिये टास्क जेएलएनएमसीएच के डॉ उपेंद्र नाथ की रिपोर्ट पर कार्रवाई भागलपुर : नवगछिया के गांव तेलघी में कैंसर से हो रही मौत मामले में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को तीन […]
कृषि विभाग, पीएचइडी व स्वास्थ्य को दिये टास्क
जेएलएनएमसीएच के डॉ उपेंद्र नाथ की रिपोर्ट
पर कार्रवाई
भागलपुर : नवगछिया के गांव तेलघी में कैंसर से हो रही मौत मामले में प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को तीन अलग-अलग विभागों को अहम टास्क दिया. उन्होंने गांव तेलघी में मक्का में स्परलीजस फंगस के पनपने और उसके कारण कैंसर फैलने पर रोक लगाने के निर्देश दिये. जेएलएनएमसीएच के डॉ उपेंद्र नाथ की पिछले दिनों बीएयू को भेजे गये रिपोर्ट का जिक्र करते हुए गांव तेलघी में मक्का भंडारण के लिए भंडार गृह और शुद्ध पेयजल के लिए मिनी वाटर योजना शुरू करने के लिए कहा है. इसके लिए कृषि विभाग व पीएचइडी (पश्चिम) अपने स्तर से ड्राफ्ट बनायेगा, जिसे यहां से संबंधित विभाग को भेजा जायेगा.
कमिश्नर ने कैंसर से हो रही मौत के मामले में पीएचइडी कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार व क्षेत्रीय उपनिदेशक को मौके पर जाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
नमी के कारण मक्का में स्परलीजस फंगस से पनप रहा कैंसर
यह है कैंसर फैलने का कारण
जेएलएनएमसीएच के डॉ उपेंद्र नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक 15 फीसदी नमी के कारण मक्का पर स्परलीजस फंगस का अटैक हो जाता है. इस तरह उस मक्का का सेवन होने से व्यक्ति में लीवर कैंसर हो जाता है. इसके अतिरिक्त आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वहां पर भूजल की स्थिति खतरनाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement