किसान सलाहकारों की कम उपस्थिति पर लगी फटकार

कृषि यांत्रिकरण मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने मेला में कम उपलब्धि पर जतायी चिंता भागलपुर : जिला कृषि विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने किया. श्री झा ने मेला में किसान सलाहकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:14 AM

कृषि यांत्रिकरण मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने मेला में कम उपलब्धि पर जतायी चिंता

भागलपुर : जिला कृषि विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का शुभारंभ हुआ. मेला का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने किया. श्री झा ने मेला में किसान सलाहकारों की कम उपस्थिति पर उन्हें फटकार लगायी और अधिक से अधिक उपलब्धि हासिल करने के लिए कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकार को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि 75 किसान सलाहकार ऐसे कार्यक्रम अनुपस्थित हैं. तो कैसे दो माह में लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा. मेला में सबसे अधिक पंप सेट बिके. यह इस साल का चौथा मेला है. मेला में 30 स्टॉल लगाये गये. पहले दिन लगभग 20 लाख के कृषि यंत्र की बिक्री हुई.
कृषि यंत्र विक्रेताओं ने कहा कि किसान को पूरा कीमत देकर ही कृषि यंत्र मिलेगा. बाद में किसान के खाता में अनुदान जायेगा. नोटबंदी के बाद किसानों के पास पूंजी की कमी हो गयी है, इससे परेशानी बढ़ गयी. बैंक में अभी भी सीमित पैसा ही मिल रहा है. भागलपुर जिला में बाढ़ की विभीषिका से किसान परेशान हैं. इस कारण पहले से 50 फीसदी तक कृषि यंत्र की बिक्री पर असर पड़ा है. इस मौके पर सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रवींद्र कुमार, सहायक निदेशक उद्यान विजय कुमार पंडित, आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह, कृषि समन्वयक सदय कुमार सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version