वार्ड 21 के काली ठाकुर लेन में फिर गंदा व बदबूदार पानी की सप्लाइ
भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी की राह पर बढ़ रहा है,वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्ड में वाटर वर्क्स से सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. निगम के वार्ड 21 के काली ठाकुर लेन में गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है. मंगलवार को प्रभात खबर की […]
भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर शहर स्मार्ट सिटी की राह पर बढ़ रहा है,वहीं दूसरी ओर शहर के कई वार्ड में वाटर वर्क्स से सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है. निगम के वार्ड 21 के काली ठाकुर लेन में गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने इस मोहल्ले में जाकर देखा तो मोहल्ले के लोगों ने अपनी व्यथा सुनायी. लोगों का कहना था कि सप्लाई का पानी पीकर कई लोग बीमार हो रहे हैं. पेट की बीमारी से परेशान है. कुछ लोगों ने अपनी परेशानी बतायी. खुद पार्षद भी एजेंसी और निगम के रवैये से नाखुश हैं.
सुबह शाम पानी गंगा आता है. पानी से बदबू आती है. इसी पानी पीने के कारण बीमार हो गये हैं,रोटी के साथ जीवन को बचाने के लिए दवा खा रहे हैं.
चंपा देवी
पानी बदबू करता है,पानी को उबाल कर पीते हैं. सुबह जब पानी नल में आता है और तो उससे गंदा निकलने लगता है. मजबूरी है पानी पीना.
गुलाबी देवी
पानी पीने का मन नहीं करता है, मजबूरी है नहीं पीयेंगे तो प्यास से तड़प जायेंगे. हमलोग हर दिन गंदा पानी पी रहे हैं. कब हमलोगों को शुद्ध पानी मिलेगा पता नहीं.
संजय
सप्लाई का पानी गंदा और बदबूदार हर दिन सुबह और शाम सप्लाई के नल में आता है. इसी पानी को भरकर गर्म कर अपने परिवार के लोगों को पीलाते हैं.
धुरी देवी
बार-बार नल से गंदा और बदबूदार पानी की शिकायत एजेंसी और निगम से की है. लेकिन अभी तक पानी को साफ नहीं किया गया है. इसके लिए वार्ड की जनता के साथ हमलोग आवाज उठायेंगे.
संजय सिन्हा,वार्ड पार्षद
एजेंसी पानी की सप्लाई तो कर रही है, लेकिन पानी गंदा और बदबूदार है. वार्ड 21 के काली ठाकुर लेन में सप्लाई का पानी गंदा और बदबूदार निकल रहा है. इस बात की शिकायत नगर आयुक्त और एजेंसी के वरीय पदाधिकारियों से करेंगे. इस बात को विधानसभा में भी उठायेंगे.
अजीत शर्मा, विधायक,भागलपुर