सत्ता पक्ष ने कहा शानदार, विपक्षी बोले बेकार

नवगछिया : आम बजट की सत्ता पक्ष के लोगों ने सराहना की है, तो विपक्ष ने इसे निराशाजनक बताया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इस बजट से सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से चरितार्थ हो गया है. आलोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 4:36 AM

नवगछिया : आम बजट की सत्ता पक्ष के लोगों ने सराहना की है, तो विपक्ष ने इसे निराशाजनक बताया है. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. इस बजट से सबका साथ सबका विकास का नारा पूरी तरह से चरितार्थ हो गया है. आलोक कुमार सिंह बंटू ने कहा कि बजट विकासपरक है.

पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने कहा कि यह बजट अच्छे दिन लाने की दिशा में कारगर साबित होगा. भाजयुमो नेता कुणाल कुमार गुप्ता ने कहा कि आमलोगों और बेरोजगारों को अवसर प्रदान करेगा. अभाविप के विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह ने कहा कि बजट छात्रों के हित में है. भाजपा के पूर्व महामंत्री मनोज कुमार पांडेय, भाजपा के महामंत्री करुणाषंकर झा उर्फ बॉबी मुखिया, मेहता सच्चिदानंद, लोजपा नेता विपिन कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष मुकेष राणा आदि ने बजट की सराहना की है.

दूसरी ओर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारि कुमार भारती ने कहा कि बजट पूंजीपतियों व धनकुबेरों को ध्यान में रख कर बनाया गया है. आम लोगों की बजट में उपेक्षा की गयी है. मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है. जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि इस तरह के बजट से आम लोगों के लिए अब बुरे दिन आने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version