करंट से युवक की मौत
नवगछिया : इस्माइलपुर के कचहरी टोला निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र बूलचन मंडल की मंगलवार की रात करंट लगने से मौत हो गयी. बूलचन गोनरचक दियारा स्थित अपने बासा पर था. गांव के ही मंटू मंडल की भतीजी का द्विरागमन था. रात करीब 11 बजे बिजली कट गयी. बूलचन जेनरेटर का तार जोड़ रहा था. […]
नवगछिया : इस्माइलपुर के कचहरी टोला निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र बूलचन मंडल की मंगलवार की रात करंट लगने से मौत हो गयी. बूलचन गोनरचक दियारा स्थित अपने बासा पर था. गांव के ही मंटू मंडल की भतीजी का द्विरागमन था. रात करीब 11 बजे बिजली कट गयी. बूलचन जेनरेटर का तार जोड़ रहा था. इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अनुमंडल अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया है. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.