पूजा पंडालों में उमड़े छात्र-छात्राएं

नवगछिया : अनुमंडल के सभी स्कूलों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सावित्री पब्लिक स्कूल, जीबी कॉलेज छात्रावास, बाल भारती स्कूल, बाल विद्या भारती नया टोला, नया टोला शिव मंदिर चौक, तेजस्वी पब्लिक स्कूल, ज्ञानपीठ, एलडीपीएस पब्लिक स्कूल सहित अन्य जगहों पर पूजा की गयी. पकरा गांव में विश्वकर्मा युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 4:37 AM

नवगछिया : अनुमंडल के सभी स्कूलों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. सावित्री पब्लिक स्कूल, जीबी कॉलेज छात्रावास, बाल भारती स्कूल, बाल विद्या भारती नया टोला, नया टोला शिव मंदिर चौक, तेजस्वी पब्लिक स्कूल, ज्ञानपीठ, एलडीपीएस पब्लिक स्कूल सहित अन्य जगहों पर पूजा की गयी. पकरा गांव में विश्वकर्मा युवा समिति की ओर से सरस्वती पूजा की गयी. कुनकुन शर्मा, बबलू शर्मा, प्रदीप शर्मा, अजय शर्मा, मुन्ना शर्मा, गुड्डू शर्मा व ग्रामीणों ने सहयोग किया.

गोपालपुर . प्रखंड के सैदपुर, तिरासी, गोपालपुर, आजमाबाद, मकंदपुर, धरहरा, गोसाईंगांव आदि गांवों में पूजा समितियों व क्लबों से जुड़े छात्रों व युवकों ने धूम-धाम से सरस्वती पूजा की. विस्थापित बुद्धूचक गांव के लोगों ने भी गंगा किनारे पूजा की. खरीक. प्रखंड में भी धूमधाम से पूजा की गयी. नारायणपुर. नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा, स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा आदि में पूजा की गयी.

Next Article

Exit mobile version