धूमधाम से हुई मां अंगधात्री की पूजा
भागलपुर : बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अंगधात्री नवरात्र महापर्व के पांचवें दिन बुधवार को सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी. पंडितों के मंत्रोच्चारण व भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. देवी चर्चा के दौरान पंडित अशोक ठाकुर ने माता अंगधात्री पूजन के महत्व पर चर्चा की. अंग क्षेत्र के हर लोगों को […]
भागलपुर : बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में अंगधात्री नवरात्र महापर्व के पांचवें दिन बुधवार को सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ी. पंडितों के मंत्रोच्चारण व भक्तों के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. देवी चर्चा के दौरान पंडित अशोक ठाकुर ने माता अंगधात्री पूजन के महत्व पर चर्चा की. अंग क्षेत्र के हर लोगों को कूल देवी मां अंगधात्री की पूजा करनी चाहिए.
युवाचार्य गोपाल भारती गौड़ ने मां अंगधात्री के साथ-साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की. माघी नवरात्र की पंचमी को प्रधान यजमान मनोज सिंह ने धर्मपत्नी के साथ पूजन किया. मौके पर आशीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ओमप्रकाश साह, उर्मिला उर्मिलक्ष्मी, लीला देवी, राजीव सिन्हा, उत्तम सिन्हा, जयंत जलद आदि उपस्थित थे.