बोधगया से लौट रहे छह भूटानी जख्मी

हादसा : बिहपुर के मड़वा में एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टूरिस्ट बस टकरायी बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी अंतर्गत मड़वा के पास एनएच 31 पर बुधवार देर रात करीब एक बजे बोधगया से भूटान जा रही टूरिस्ट बस पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 6:21 AM

हादसा : बिहपुर के मड़वा में एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टूरिस्ट बस टकरायी

बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी अंतर्गत मड़वा के पास एनएच 31 पर बुधवार देर रात करीब एक बजे बोधगया से भूटान जा रही टूरिस्ट बस पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक से टकराकर गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में छह भूटानी यात्री जख्मी हो गये.
बिहपुर : पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक को क्रेन के सहारे हटवाया. दुर्घटना स्थल पर यात्रियों व उनके समानों की सुरक्षा के लिए महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ चौकीदारों को तैनात किया गया. हादसे का कारण घना कुहासा व टूरिस्ट बस की तेज रफ्तार बताया जा रहा है. बस के चालक व खलासी सुरक्षित हैं.
सूचना मिलने पर झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को इलाज के लिए बिहपुर पीएचसी भेजा. घायल इशेजोजो, थुकचेन फिंशु, लामो, हाचे, कुंजाम शामू व नार्वे छोटन काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच, भागलपुर रेफर कर दिया गया. एक घायल की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. झंडापुर ओपी पुलिस ने दूसरी बस से सभी भूटानी यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर भेजा.
मायागंज में हुआ उपचार : मायागंज में 55 वर्षीय आइसेडोजे एवं 45 वर्षीय सोनम युंग-जुंग ने प्राथमिक उपचार कराया. ऑर्थो विभाग के चिकित्सक डॉ डीके सिंह ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद यात्रियों ने अनुरोध कर अस्पताल से छुट्टी ले ली.
बस पर सवार थे 65 यात्री : बस पर महिला और बच्चे सहित 65 भूटानी यात्री सवार थे. सुरक्षित यात्रियों ने अपने-अपने परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी. गुरुवार की सुबह भी यात्रियों के चेहरे पर हादसे का डर दिख रहा था.

Next Article

Exit mobile version