68 रिक्ति में सिर्फ तीन शिक्षक का ही चयन

भागलपुर : उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2016-17 के तहत जिला में 68 रिक्ति में सिर्फ तीन शिक्षक ही चयनित हुए. नगर निगम भागलपुर के लिए 47 रिक्ति में सिर्फ दो चयनित किये गये, जबकि नगर परिषद सुल्तानगंज में 2 में 1 चयनित हुए. नगर पंचायत कहलगांव में 13 रिक्ति व नगर पंचायत नवगछिया में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 6:23 AM

भागलपुर : उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2016-17 के तहत जिला में 68 रिक्ति में सिर्फ तीन शिक्षक ही चयनित हुए. नगर निगम भागलपुर के लिए 47 रिक्ति में सिर्फ दो चयनित किये गये, जबकि नगर परिषद सुल्तानगंज में 2 में 1 चयनित हुए. नगर पंचायत कहलगांव में 13 रिक्ति व नगर पंचायत नवगछिया में छह में एक भी शिक्षक का चयन नहीं हो पाया. इसमें अधिकतर रिक्ति विज्ञान व गणित विषय के हैं. पंचम चरण माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्कूल में काउंसेलिंग व नियोजन पत्र निर्गत किया गया.

Next Article

Exit mobile version