स्मार्ट सिटी की योजना का खाका तैयार करेगी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इसका गठन जल्द करने को कहा भागलपुर : स्मार्ट सिटी की लांचिंग के पहले स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं का खाका तैयार करने वाली स्पर की टीम को नगर विकास विभाग द्वारा वापस बुला लेने के बाद अब स्मार्ट सिटी की योजना को तैयार करने के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी […]
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इसका गठन जल्द करने को कहा
भागलपुर : स्मार्ट सिटी की लांचिंग के पहले स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं का खाका तैयार करने वाली स्पर की टीम को नगर विकास विभाग द्वारा वापस बुला लेने के बाद अब स्मार्ट सिटी की योजना को तैयार करने के लिए भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) का गठन कर रहा है. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने भी भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों को पीएमयू के गठन की प्रक्रिया को इसी माह के अंदर पूरा करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि
इसे गठन कर स्मार्ट सिटी की योजना पर काम जल्द से जल्द शुरू किया जाये. मंत्री श्री हजारी नेे यह भी कहा कि ऐसी कंपनी का चयन किया जाये जिसके पास स्मार्ट सिटी जैसी योजना पर काम करने का अनुभव हो. ऐसी कंपनी इन योजना पर काम तेजी से करेगी और स्मार्ट सिटी की योजनाओं पर काम जल्द से जल्द पूरा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह स्मार्ट सिटी की योजना के कार्य को देखने के लिए बीच-बीच में भागलपुर भी आयेंगे.