इस वीडियो को देखकर अपने शहर पर इतराने लगेंगे आप, देंखे

भागलपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना का धरातल पर भले ही अभी काम नहीं दिख रहा है, लेकिन इस परियोजना को लेकर तैयार किया गया वीडियो लुभाने वाला है. इसे देखते हुए दर्शकों को अपना शहर भागलपुर पर इतराने को मजबूर होना होगा और गर्व से गरदन तन जायेगा. नगर निगम की ओर से सात मिनट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 6:27 AM

भागलपुर : स्मार्ट सिटी परियोजना का धरातल पर भले ही अभी काम नहीं दिख रहा है, लेकिन इस परियोजना को लेकर तैयार किया गया वीडियो लुभाने वाला है. इसे देखते हुए दर्शकों को अपना शहर भागलपुर पर इतराने को मजबूर होना होगा और गर्व से गरदन तन जायेगा. नगर निगम की ओर से सात मिनट 15 सेकेंड का यह वीडियो यूट्यूब पर चार दिन पहले अपलोड किया गया है.

वीडियो में यह है खास : वीडियो में यह बताया गया है कि भागलपुर का संबंध किस तरह रामायण और महाभारत से है. हिंदू, मुसलिम, सिख और ईसाई धर्म का समावेश वाला यह इलाका किस तरह आज भी अपने ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत को संजोये हुए है और दुनिया को मुहब्बत का पैगाम देता है. महर्षि मेंहीं आश्रम परिसर में ओरनामेंटल प्लांट से बने भारत के नक्शे से यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि यहां भारत बसता है. उत्तरवाहिनी गंगा, बूढ़ानाथ में जलाभिषेक, ऐतिहासिक चर्च, नाथनगर का जैन मंदिर, शाहजंगी व खंजरपुर स्थित मजार ने वीडियो की खूबसूरती बढ़ा दी है. इसी बीच लहराते हुए अहिंसा सिल्क व
भागलपुरी साड़ी और करघा पर बुनकरों का काम करना लुभावन लगता है. टीएमबीयू, जेएलएनएमसीएच, बिहार कृषि विवि और इंजीनियरिंग कॉलेज का दृश्य यहां के एजुकेशन हब को साबित करता महसूस कराता है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय को दिखाकर यहां से दुनिया भर के छात्रों को शिक्षा प्रदान करने की ऐतिहासिक जानकारी दी गयी है. हम पुरखों का सम्मान करनेवाले हैं : भागलपुर का साहित्य जगत के महान हस्ताक्षर शरतचंद्र, कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता सुभाष चंद्र बोस से संबंध को दर्शाया गया है. यह दिखाया गया है कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभूति को भागलपुर से स्नेह रहा है और हम आज भी उनका सम्मान करते हैं.
इस पर क्लिक कर देख सकेंगे वीडियो

स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर वीडियो तैयार किया गया है. इसे चार दिन पहले यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है. उद्देश्य यह है कि पूरी दुनिया अपने भागलपुर को जान सके और भागलपुर के लोग अपने जिले-शहर को विस्तृत रूप से जान सके.

दीपक भुवानियां, मेयर, नगर निगम, भागलपुर
यह है आकर्षण
अमूमन भागलपुर के विभिन्न चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों को हम सड़क मार्ग से गुजरते हुए देख पाते हैं या फिर उन स्थानों पर पहुंच कर देख पाते हैं. लेकिन वीडियो में ऐसे स्थानों को हर एंगल से दिखाया गया है. ऊपर से भी उन नजारों को कवर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version