पेट्रोल पंप पर लूट का मामला दर्ज
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के मधुबन टोला स्थित सर्वदेव एंड संस केएस पेट्रोल पंप के नॉजलमैन संजय कुमार ने पीरपैंती थाना में शुक्रवार को पंप के कैश बॉक्स से 20 हजार रुपये लूट लेने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया. आवेदन में उसने कहा है कि जब वह पंप पर तेल बेच रहा था, […]
पीरपैंती : थाना क्षेत्र के मधुबन टोला स्थित सर्वदेव एंड संस केएस पेट्रोल पंप के नॉजलमैन संजय कुमार ने पीरपैंती थाना में शुक्रवार को पंप के कैश बॉक्स से 20 हजार रुपये लूट लेने का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज कराया. आवेदन में उसने कहा है कि जब वह पंप पर तेल बेच रहा था, तो मधुबन टोला के ही लवकुश यादव व निलेश यादव ने उसके कैश बॉक्स में रखे तेल बिक्री के 20 हजार रुपये लूट लिये. बता दें कि दोनों आरोपितों के शुक्रवार को संतोष यादव की हत्या में भी शामिल होने की बात कही जा रही है.