ट्रक के धक्के से युवक गंभीर विरोध में एनएच जाम

कहलगांव : शहर में एनएच 80 पर बीआरसी भवन के सामने शनिवार को एक दस चक्का वाले ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार एकचारी का युवक आलोक कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना मिलते ही कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:53 AM

कहलगांव : शहर में एनएच 80 पर बीआरसी भवन के सामने शनिवार को एक दस चक्का वाले ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार एकचारी का युवक आलोक कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना मिलते ही कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 80 जाम कर दिया.

इस दौरान लोगों ने कई ट्रकों के चक्के से हवा निकाल दी.

बीडीओ रज्जन लाल निगम लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंतत: पदाधिकारियों ने एकचारी-महागामा मार्ग से परिचलन शुरू कराया. मौके पर कहलगांव व एनटीपीसी थाने के पुलिस व पदाधिकारी तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version