आइजी ने किया नवगछिया पुलिस लाइन का निरीक्षण, कहा
Advertisement
स्थिति दयनीय, नये डिजाइन में होगा निर्माण
आइजी ने किया नवगछिया पुलिस लाइन का निरीक्षण, कहा नवगछिया : भागलपुर के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने शनिवार को नवगछिया पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस लाइन की बदहाली देख कहा स्थिति काफी दयनीय है. चूंकि पुलिस लाइन बाजार समिति की जमीन पर है, इसलिए यहां निर्माण कराना संभव नहीं है. नयी पुलिस […]
नवगछिया : भागलपुर के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने शनिवार को नवगछिया पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस लाइन की बदहाली देख कहा स्थिति काफी दयनीय है. चूंकि पुलिस लाइन बाजार समिति की जमीन पर है, इसलिए यहां निर्माण कराना संभव नहीं है. नयी पुलिस लाइन का निर्माण नवगछिया के बस स्टैंड के पास कराया जा रहा है, लेकिन वहां गड्ढा व पानी होने से काम रुका हुआ है. कार्यपालक अभियंता को भवन निर्माण विभाग से बात कर नये डिजाइन में पुलिस लाइन बनाने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ सिपाहियों ने कहा है कि पुलिस लाइन में फुटबॉल और वालीबॉल के लिए मैदान भी हो. इस दिशा में जल्द ही काम होगा.
जनप्रतिनिधियों को अंगरक्षक की जरूरत है या नहीं, होगी समीक्षा
आइजी ने कहा कि कई जनप्रतिनिधियों के पास अंगरक्षक हैं. इस बात की समीक्षा की जायेगी कि उन्हें अंगरक्षक की आवश्यकता है या नहीं. कुछ अंगरक्षक सरकार की ओर से उन्हें दिये गये हैं. इसकी भी समीक्षा की जायेगी.
बैरक की स्थिति काफी खराब
आइजी ने कहा कि पुलिस लाइन में बैरक काफी खराब स्थिति में है. पुलिस लाइन में बैरक, पुस्तकालय और पार्किंग होनी चाहिए, जो यहां संभव नहीं है. नवगछिया एसपी ने आइजी को बताया कि एसपी आवास भी पीडब्ल्यृडी की जमीन पर है. जमीन देखी गयी है. सीओ से बात की जायेगी. आइजी ने अपराध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी.
यातायात के लिए सिपाहियों का किया गया है चयन : यातायात को लेकर उन्होंने कहा कि यातायात के लिए सिपाहियों का चयन किया गया है. जिन्हें भागलपुर में ट्रेनिंग दी जायेगी.
इस मौके पर नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, परबत्ता थाना के थानाध्यक्ष एके आजाद आदि मौजूद थे. पुलिस लाइन पहुंचने पर आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर िदया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement