चार माह वनवे परिचालन पर असहमति

बैठक बेनतीजा. सबौर से पीरपैंती तक एनएच 80 के निर्माण में बाधा दूर करने की कवायद सबौर से लेकर पीरपैंती तक एनएच 80 के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड परिसर के ट्राइसेम भवन में शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:54 AM

बैठक बेनतीजा. सबौर से पीरपैंती तक एनएच 80 के निर्माण में बाधा दूर करने की कवायद

सबौर से लेकर पीरपैंती तक एनएच 80 के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड परिसर के ट्राइसेम भवन में शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में प्रशासनिक व विभागीय पदाधिकारियों, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व ट्रक मालिकों की बैठक हुई. लेकिन, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला.
कहलगांव : प्रशासन ने कहा, चार माह तक एनएच पर वनवे हो परिचालन
एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि एनएच 80 की जो दुर्दशा यहां है, वैसी देश भर में किसी एनएच की नहीं है. इसके निर्माण कार्य में बाधा न आये और गुणवत्ता प्रभावित न हो, इसके लिए सबौर से पीरपैंती तक एनएच पर चार माह वनवे ट्रैफिक की व्यवस्था होनी चाहिए और ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगे. ऐसा किये बिना सड़क का निर्माण संभव नहीं है.
ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने कहा, दे सकते हैं एक माह का समय
अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने लगातार दो महीने तक का वन वे परिचालन का विरोध किया. रूट बदलकर लंबे दुसरे रास्ते से भी चलने को तैयार नहीं हुए. क्योंकि इससे समय और ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है.
ओवरलोडिंग रोकने में सहयोग करे एसोसिएशन : डीटीओ
भागलपुर के डीटीओ ने कहा कि एनएच 80 पर ओवरलोड परिचालन पर तभी अंकुश लग सकता है, जब ट्रक ऑनर एसोसिएशन सहयोग करेगा. एसोसिएशन खुद भी अपनी गाड़ी ओवरलोड न चलायें और न ही बाहर से आने वाली ओवरलोड गाड़ियों को चलने दें.
एसोसिएशन व एनएच विभाग निभाये जिम्मेदारी : एसडीओ
सभी पक्षों की बातें सुनने के बाद एसडीओ व एसडीपीओ ने कहा कि एसोसिएशन व एनएच विभाग दोनों अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभायें, तभी गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हो पायेगा और सड़क अधिक दिनों तक चल पायेगी.
बैठक में थे शामिल : इसमें कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता नरेंद्र भगत, सहायक अभियंता सरोज कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता इम्तियाज अहमद, जिला खनन पदाधिकारी एलबी प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी, कई ट्रक मालिक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
संवेदक के साथ होगी अगली बैठक
बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. इसलिए निर्णय लिया गया कि अगली बैठक संवेदक की उपस्थिति में आयोजित की जायेगी, ताकि निर्माण कार्य में होने वाली असुविधा और एसोसिएशन द्वारा दी जा रही समयसीमा को लेकर समझौता हो सके.
एनएच पर दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग व तेज रफ़्तार
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने एनएच 80 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के लिए ओवरलोड ट्रकों के तेज रफ्तार में परिचालन को जिम्मेदार माना. जनप्रतिनिधियों ने बैठक में मौजूद एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों को फटकार लगायी. जिप सदस्य शर्मिला देवी, सोनी कुमारी, प्रणव यादव, परवेज आलम आैर कई मुखियाओं ने ट्रक मालिकों को ओवरलोडिंग पर रोक लगाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version