तीन दिनों का हो विक्रमशिला महोत्सव, दोगुनी मिले राशि

कहलगांव : आगामी 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने वाले विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें राजनीतिक व गैरराजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक सुर में राज्य सरकार द्वारा महोत्सव को दोदिवसीय किये जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:57 AM

कहलगांव : आगामी 25 व 26 फरवरी को आयोजित होने वाले विक्रमशिला महोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें राजनीतिक व गैरराजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक सुर में राज्य सरकार द्वारा महोत्सव को दोदिवसीय किये जाने का विरोध किया और पूर्व की तरह महोत्सव को तीनदिवसीय करने की मांग की. बैठक में कहा गया कि महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल से कराया जाये और समापन समारोह में मुख्यमंत्री की उपस्थिति हो. वक्ताओं ने कहा कि महोत्सव के लिए आवंटित की गयी राशि पर्याप्त नहीं है.

इसे बढ़ाकर दोगुना किया जाये. वक्ताओं ने कहा कि हाल ही में विक्रमशिला भ्रमण को आये राज्य के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा भागलपुर से विक्रमशिला के लिए दो बस चलाये जाने की घोषणा पर अमल महोत्सव से पहले हो. बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ ने कहा कि बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं को इस महोत्सव को शरीक होने के लिए आमंत्रित किया गया है. बैठक में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, एनटीपीसी के एजीएम प्रभात राम के अलावा कहलगांव व पीरपैंती के कई अधिकारी शामिल थे.

तैयारी को लेकर हुई चर्चा
राज्यपाल करें उद्घाटन, समापन समारोह में आयें मुख्यमंत्री
महोत्सव से पूर्व शुरू हो बस सेवा
बौद्धभिक्षुओं को किया गया आमंत्रित
बैठक में लोगों ने दिये कई सुझाव
बुद्धिजीवियों ने महोत्सव को लेकर कई सुझाव भी दिये. इनमें 15-20 मिनट की एक डॉक्युमेंट्री फिल्म का निर्माण, पूर्व की तरह विक्रमशिला महोत्सव स्मारिका का प्रकाशन, विक्रमशिला पहुंचने वाले सभी मार्गों को जनसहयोग से सजाना, स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जगह देना आदि.

Next Article

Exit mobile version