प्रधान डाकघर में बनेगा पासपोर्ट

मिलेगी सहूलियत. भागलपुर प्रमंडल के लोगों की परेशानी दूर भागलपुर : प्रधान डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को डाक अधीक्षक कार्यालय ने प्रधान डाकघर से यह पूछा है कि पासपोर्ट ऑफिस के लिए किस तरह की व्यवस्था की जाये. इस पर उन्हें सुझाव दिया गया है कि अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:57 AM

मिलेगी सहूलियत. भागलपुर प्रमंडल के लोगों की परेशानी दूर

भागलपुर : प्रधान डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को डाक अधीक्षक कार्यालय ने प्रधान डाकघर से यह पूछा है कि पासपोर्ट ऑफिस के लिए किस तरह की व्यवस्था की जाये. इस पर उन्हें सुझाव दिया गया है कि अलग से एक कमरे की व्यवस्था करनी होगी. दो सुपरवाइजर एवं चार-पांच की संख्या में कर्मचारी की नियुक्ति करनी होगी. आवेदकों के फॉर्म भरने से लेकर प्रमाणपत्रों की जांच और पासपोर्ट कंप्यूटराइज्ड प्रिंटिंग का भी अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी. इससे अब उम्मीद बन गयी है कि आने वाले कुछ ही दिनों के बाद से भागलपुर प्रमंडल के इच्छुक लोग अब अपना पासपोर्ट भागलपुर में ही बनवा सकेंगे.
डाकघर में पासपोर्ट बनाने का काम चयनित जिलों में भागलपुर का भी नाम शामिल : डाकघर में पासपोर्ट बनाने का काम सूबे के चयनित जिलों में भागलपुर का भी नाम शामिल कर लिया गया है. आवेदकों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना के भरोसे नहीं रहना होगा. पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया भी सरल होगी. सरल प्रक्रिया के तहत आवेदकों को प्रधान डाकघर से 15 दिन में पासपोर्ट मिल जायेगा. बशर्ते आवेदन में कोई कमी नहीं निकले.
ऑनलाइन प्रक्रिया में लग जाता एक माह से ज्यादा : वर्तमान में ऑनलाइन प्रक्रिया में एक माह से ज्यादा लग जाता है. इच्छुक आवेदनकर्ता डाकघर पहुंचेगा और दस्तावेज जमा करेगा. कर्मचारी दस्तावेज की जांच कर ऑनलाइन आवेदन करेगा. डाक अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म जमा होने के बाद अपॉइंटमेंट तिथि जेनरेट होगी. आवेदनकर्ता को फीस के अलावा हरेक फॉर्म के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा. डाक अधिकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय पोस्टल विभाग की मदद से शुरू करने जा रहा है. इसके जरिये रिजनल पासपोर्ट ऑफिस को पोस्ट ऑफिस के साथ लिंक किया जायेगा. आवेदकों के फिंगर प्रिंट, फोटो या फिर अप्वाइंटमेंट आदि तमाम सुविधाएं डाक घर में मिलेगी.
डाक अधीक्षक कार्यालय ने प्रधान डाकघर से लिया व्यवस्था से जुड़े मुद्दों का फीडबैंक
प्रधान डाकघर ने पासपोर्ट कार्यालय के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं से
कराया अवगत
इच्छुक लोगों का जल्द ही पासपोर्ट बनाने का काम प्रधान डाकघर में होगा. सूबे के चयनित जिलों में भागलपुर का भी नाम शामिल कर लिया गया है. डाकघर से पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया सरल होगी. आवेदकों को महीने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. डाक अधीक्षक कार्यालय से पासपोर्ट ऑफिस खोलने को लेकर पूरी जानकारी ली गयी है.
एसकेपी सिन्हा, पोस्टमास्टर, प्रधान डाकघर, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version