डाकघर के एटीएम से भी बैंकों के खाता धारक निकाल सकेंगे पैसे
भागलपुर : डाक घर की एटीएम से अब बैंकों के खाता धारक पैसे निकाल सकेंगे, इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस सेवा के शुरू होने के बाद से लोगों को अब पैसे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अगर उनके पास डाक विभाग का एटीएम कार्ड है, तो वह भी किसी बैंक की एटीएम से […]
भागलपुर : डाक घर की एटीएम से अब बैंकों के खाता धारक पैसे निकाल सकेंगे, इसकी शुरुआत हो चुकी है. इस सेवा के शुरू होने के बाद से लोगों को अब पैसे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. अगर उनके पास डाक विभाग का एटीएम कार्ड है, तो वह भी किसी बैंक की एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. डाक अधिकारी के अनुसार सभी डाकघरों को एक-दूसरे से लिंक किया गया है. साथ में सभी खाता ऑनलाइन किये गये हैं. इसके साथ खाता धारकों को कोर बैंकिंग की सुविधा भी दी जा रही है.
डाक विभाग का पहला एटीएम प्रधान डाक घर के सामने : डाक विभाग का जिले में पहला एटीएम प्रधान डाक घर के सामने खुला है. इसके विस्तार की योजना बनायी गयी, लेकिन वर्तमान में अभी एक एटीएम है.
बैंकों के खाता धारकों को पैसे निकालने जैसी सेवा की शुरुआत होने से हर दिन पांच लाख रुपये का ट्रांजक्शन हो रहा है.
डाक घर की एटीएम से भी अब बैंकों के खाता धारक पैसे निकाल सकते हैं. इसकी शुरुआत हो चुकी है. हर दिन पांच लाख रुपये कैश भरा जा रहा है. एटीएम का भी विस्तार करने की योजना बनायी गयी है. जल्द ही दूसरी जगहों पर भी डाक एटीएम लगेगा.
एसकेपी सिन्हा
पोस्टमास्टर, प्रधान डाक घर