बजट में लोगों से छलावा, रेलवे भगवान भरोसे : सांसद
खरीक : राघोपुर में अपने आवास आइबी में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भागलपुर के सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि बजट में छलावा मात्र है. पूर्व में कही गयी बातों को दोहराया गया है. सरकार को किसानों का यदि विकास करना था तो बजट में किसानों […]
खरीक : राघोपुर में अपने आवास आइबी में रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भागलपुर के सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि बजट में छलावा मात्र है. पूर्व में कही गयी बातों को दोहराया गया है. सरकार को किसानों का यदि विकास करना था तो बजट में किसानों के उत्पाद विक्रय के लिए बाजार का प्रावधान किया जाना चाहिए था.ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा संपन्न बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने की बात भी बेमानी है.
सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है, लेकिन एक भी युवा को अब तक रोजगार नहीं दे सकी है. सरकार की नोटबंदी नीति फेल हो चुकी है. नोटबंदी पर सरकार कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. अब कह रही है कैशलेस इंडिया बनायेंगे. देश में इस्माइलपुर जैसे कई गांव हैं, जहां एक भी बैंक नहीं है, ना ही बिजली व्यवस्था पहुंच सकी है. आज भी भारत में 40 प्रतिशत क्षेत्र में बिजली नहीं है. ऐसे साधनविहीन क्षेत्र में कैशलेस भुगतान की बात छलावा ही है. सांसद ने कहा कि रेलवे भगवान भरोसे है. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ यादव भी मौजूद थे.