पटना से आयी आर्थिक अपराध इकाई ने किया आरोपित को गिरफ्तार
पीरपैंती : प्रखंड के कहलगांव टोला निवासी सुदर्शन यादव को पटना से आये आर्थिक अपराध इकाई के दिलीप कुमार मधुकर गिरफ्तार कर पटना ले गये. उनके साथ पीरपैंती थाना के सअनि दानी सिंह के साथ पुलिस बल सहयोग में था. सुदर्शन यादव पर आर्थिक अपराध थाना में 21 अक्तूबर 20012 को धारा 466, 467, 468, […]
पीरपैंती : प्रखंड के कहलगांव टोला निवासी सुदर्शन यादव को पटना से आये आर्थिक अपराध इकाई के दिलीप कुमार मधुकर गिरफ्तार कर पटना ले गये. उनके साथ पीरपैंती थाना के सअनि दानी सिंह के साथ पुलिस बल सहयोग में था. सुदर्शन यादव पर आर्थिक अपराध थाना में 21 अक्तूबर 20012 को धारा 466, 467, 468, 471, 419, 420, 120 (बी) व 66/17 के आइटी के तहत मामला दर्ज था.