वृद्ध को पीट कर मार डाला
वृद्ध को पीट कर मार डाला कहलगांव : कहलगांव थाना क्षेत्र की सिंया पंचायत के हरचंदपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद होने पर कुछ लोगों ने वृद्ध प्रदीप मंडल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई बहादुर मंडल ने गांव के ही नौ लोगों पर हत्या […]
वृद्ध को पीट कर मार डाला
कहलगांव : कहलगांव थाना क्षेत्र की सिंया पंचायत के हरचंदपुर गांव में सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर विवाद होने पर कुछ लोगों ने वृद्ध प्रदीप मंडल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई बहादुर मंडल ने गांव के ही नौ लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहलगांव थाने को दिये आवेदन में बहादुर मंडल ने कहा है कि
वृद्ध को पीट…
शनिवार की शाम सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर मृतक के पुत्र नीतेश कुमार की गांव के एक वृद्ध महेंद्र मंडल से बहस हुई थी. महेंद्र ने नीतेश के साथ मारपीट की. पुन: रविवार की सुबह करीब 7:30 बजे महेंद्र मंडल, राजेश मंडल, अरविंद मंडल, जितेंद्र मंडल, अमल कुमार, संजीत मंडल, चंदन कुमार, प्रीतम कुमार व गोपाल कुमार प्रदीप मंडल के घर पर पहुंचे. उसके पुत्र नीतेश को घर से खींच कर उसकी पिटाई करने लगे. इसी दौरान खेत से प्रदीप मंडल पहुंचा. उसे महेंद्र मंडल ने जान से मारने की नीयत से गले में गमछा लगाकर खींचा और उसकी भी पिटाई करने लगा. गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने कहा, हर्ट अटैक से हुई मौत
कुछ ग्रामीणों और गांव के जनप्रतिनिधि का कहना है कि प्रदीप मंडल की मौत हर्ट अटैक से हुई है. पहले भी वह दिल्ली के एम्स से इलाज करा कर आ चुका है.
चोट का निशान नहीं
घटना की सूचना मिलने पर कहलगांव के थानाध्यक्ष ई राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष ने कहा कि पिटाई या हृदय गति रुकने से मौत हुई है, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.