कोसी-पूर्व बिहार में चोरी करते 14 छात्र गिरफ्तार

भागलपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जा रही द्वितीय चरण की इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. सहरसा, किशनगंज, जमुई, बांका व मुंगेर से दो-दो जबकि पूर्णिया, सहरसा, लखीसराय व भागलपुर में एक-एक छात्र को चोरी करने के आरोप में निष्कासित कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं सहरसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 4:03 AM

भागलपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जा रही द्वितीय चरण की इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. सहरसा, किशनगंज, जमुई, बांका व मुंगेर से दो-दो जबकि पूर्णिया, सहरसा, लखीसराय व भागलपुर में एक-एक छात्र को चोरी करने के आरोप में निष्कासित कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं सहरसा के एक परीक्षा केंद्र से एक

नवादा में 28 सेटर गिरफ्तार: 15

कोसी-पूर्व बिहार…

फर्जी वीडियोग्राफर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. सुपौल, मधेपुरा, कटिहार व खगड़िया में परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी.

सहरसा में परीक्षा के दौरान जिला गर्ल्स स्कूल केंद्र से एक फर्जी वीडियोग्राफर व प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय से नकल के आरोप में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि बिना किसी कागजात के केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी करने के आरोप में उसे केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी ने पुलिस के हवाले किया है. उसकी जांच की जा रही है.

लखीसराय के राजेश्वर लाल कॉलेज परीक्षा केंद्र से उपविकास आयुक्त रमेश कुमार द्वारा भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी परीक्षार्थी अजय कुमार को ब्लूटूथ के डिवाइस के माध्यम से नकल करते पकड़ा, जिसे कवैया थाना पुलिस को सौंप दिया गया़ आर लाल कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्राचार्य रत्नेश्वर जायसवाल ने बताया कि परीक्षार्थी को निलंबित कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है़

पूर्णिया में सेंट पीयर्स इंग्लिश स्कूल केंद्र से सहरसा निवासी पवन कुमार को पकड़ा. पवन व्हाट्सअप पर प्रश्न भेज कर उत्तर मंगा रहा था.

किशनगंज में सीनियर सेकेंड्री विद्या मंदिर से एक छात्र व एक छात्रा को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया.

अररिया के फारबिसगंज स्थित थाना मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कदाचार के आरोप में अररिया निवासी दिनकर कुमार काे निष्कासित कर दिया गया.

जमुई के केकेएम कॉलेज केंद्र से किशनगंज के छात्र रागीव हसन व सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय से सहरसा के छात्र रामरतन कुमार को चोरी करते पकड़ा गया.

बांका के सेंट जोसेफ स्कूल परीक्षा केंद्र से लखीसराय के गोपालपुर निवासी धीरज कुमार व बेगूसराय के मालीपुर निवासी अर्जुन राम को चोरी करते पकड़ा. धीरज के पास जो चीट था, वह आंसर सीट बना था.

मुंगेर में भी दो परीक्षार्थियों को चोरी करते पकड़ा गया. वहां प्रश्न पत्र लीक होने की भी चर्चा है.

सहरसा में फर्जी वीडियोग्राफर गिरफ्तार

किशनगंज, जमुई, बांका, मुंगेर, सहरसा में एक परीक्षार्थी गिरफ्तारी

लखीसराय में ब्लू टूथ की सहायता से कर रहा था चोरी का प्रयास

Next Article

Exit mobile version