कोयला चोरी में लगी 12 साइकिलें जब्त

कहलगांव : ललमटिया कोल लोडिंग एरिया के आसपास के क्षेत्रों में कोयला चोरी कर उसे साइकिल से दूर-दराज के क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक्री करनेवाले लोगों पर लगााम कसने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन, ललमटिया व कहलगांव के सीआइएसएफ ने छापेमारी कर 12 साइकिल जब्त की. एनटीपीसी के ईंधन प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक एसएम झा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 5:25 AM

कहलगांव : ललमटिया कोल लोडिंग एरिया के आसपास के क्षेत्रों में कोयला चोरी कर उसे साइकिल से दूर-दराज के क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक्री करनेवाले लोगों पर लगााम कसने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन, ललमटिया व कहलगांव के सीआइएसएफ ने छापेमारी कर 12 साइकिल जब्त की. एनटीपीसी के ईंधन प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक एसएम झा तथा सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरविंद कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट हरेंद्र कुमार, ई मो इरफान व एसएन व्यास ने बलों के साथ छापेमारी की. अधिकारियों व बलों को देखते ही सभी कोयला चोर भाग खड़े हुए. कोयले की अवैध ढुलाई में प्रयुक्त 12 साइकिल जब्त की गयी.

Next Article

Exit mobile version