अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल
सन्हौला : थाना क्षेत्र के पलवा गांव से सोमवार को सन्हौला पुलिस ने सघन छापेमारी कर दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 134/16 के नामजद अभियुक्त शेख जफीर और शेख मोजिम दोनों पिता शेख जुमन को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा. […]
सन्हौला : थाना क्षेत्र के पलवा गांव से सोमवार को सन्हौला पुलिस ने सघन छापेमारी कर दो वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार का न्यायिक हिरासत में भेजा. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांड संख्या 134/16 के नामजद अभियुक्त शेख जफीर और शेख मोजिम दोनों पिता शेख जुमन को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेजा.
रास्ते को लेकर दो पक्षो में विवाद व मारपीट में दोनों को नामजद आरोपित बनाया गया था, तब से दोनों फरार थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर घर पलवा से दोनों को गिरफ्तार किया. शाहकुंड प्रतिनिधि के अनुसार शाहकुंड पुलिस ने सादपुर गांव के वारंटी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. यह जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने दी. नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार नवगछिया थाना अंतर्गत तेतरी के रामचंद्र राय पिता बूचो राय को नवगछिया पुलिस ने एस ड्राइव में गिरफ्तार कर जेल भेजा.