संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
कहलगांव : प्रखंड के महेशामुण्डा संकुल के मध्य विद्यालय मैदान व नारायणपुर संकुल के बुनियादी विद्यालय के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता ‘तरंग’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 100मीटर, 400 मीटर तथा 4 गुणा 100मीटर रिले दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, सुगम संगीत तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में दोनों संकुलों के छात्राओं ने भाग […]
कहलगांव : प्रखंड के महेशामुण्डा संकुल के मध्य विद्यालय मैदान व नारायणपुर संकुल के बुनियादी विद्यालय के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता ‘तरंग’ का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 100मीटर, 400 मीटर तथा 4 गुणा 100मीटर रिले दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी, सुगम संगीत तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में दोनों संकुलों के छात्राओं ने भाग लिया.
अव्वल छात्र-छात्राओं का चयन बीआरसी स्तर पर आयोजित होने वाले तरंग प्रतियोगिता के लिए किया गया. दोनों संकुल के सीआरसीसी चंदन प्रताप सिंह के निर्देश पर महेशामुंडा में जयंत कुमार, अभय कुमार, अनिकेत कुमार झा तथा सुनीला बोदरा ने तथा नारायणपुर में हिमांशु कुमार अम्बष्ठ, मुरलीधर सिंह, कृष्ण नंदन उपाध्याय ने कार्यक्रम का संचालन किया.